Random Video

Haryana Politics:Adampur By Election:Tough Fight Between Bhavya Bishnoi And Jai Prakash|आदमपुर चुनाव

2022-11-04 2 Dailymotion

#AdampurByElection #HaryanaPolitics #BhavyaBishnoi
हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदान हो चुका है और अब मतगणना का इंतजार है। इस उपचुनाव का नतीजा हरियाणा की सियासत में बड़े संंगत देगा। बीजेपी प्रत्‍याशी भव्‍य बिश्‍नोई और कांग्रेस के उम्‍मीदवार जयप्रकाश के बीच कड़ी टक्‍कर मानी जा रही है। इस उपचुनाव में कई दिग्‍गज भव्‍य के पिता कुलदीप बिश्‍नोई , सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर है।